Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

MP में महाराष्ट्र, राजस्थान, छग एवं UP के लिए बसों का संचालन 15 मई तक स्थगित

MP में महाराष्ट्र, राजस्थान, छग एवं UP के लिए बसों का संचालन 15 मई तक स्थगित
, शनिवार, 8 मई 2021 (01:06 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लोकहित के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थगन की अवधि 7 मई से बढ़ाकर 15 मई 2021 तक कर दी गई है।

परिवहन मंत्री राजपूत के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किए गए हैं। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्‍य प्रदेश अरविंद सक्सेना ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश के अनुसार, अंतरराज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश तथा इन राज्यों के यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश 15 मई तक स्थगित किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

COVID-19 : बिहार में ऑक्‍सीजन घोटाला, सिलेंडर की आपूर्ति और खपत में हुई बड़ी गड़बड़ी