भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक घटनाक्रम में शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसके बाद दूल्हे समेत परिवार के 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह शादी सोमवार को ही हुई थी। परिजनों ने बताया कि दुल्हन को 7 दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। शनिवार को उसकी जांच कराई गई। इस बीच उसकी शादी हो गई। बुधवार को परिजनों ने बेटी को फोन पर बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि भोपाल में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक की मौत हो गई। संक्रमितों में 15 दिन का एक बच्चा भी शामिल है। शहर में कुवैत से आए मरीजों को मिलाकर अब तक 1190 मरीज मिले हैं।
मध्यप्रदेश में बुधवार को 227 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में अब तक 5875 मरीज मिले हैं। इस महामारी से 229 लोग मारे जा चुके हैं।