पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या शनिवार को 601 हो गई, जबकि अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 909 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से भागलपुर में छह, मुजफ्फरपुर में तीन तथा सीतामढ़ी एवं वैशाली जिले में दो-दो व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 601 हो गई।
बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 601 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 116, भागलपुर में 47, गया में 42, मुंगेर एवं रोहतास में 28-28, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा में 25-25, वैशाली में 24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, भोजपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, समस्तीपुर एवं पश्चिम चंपारण में 15-15, सिवान में 13, नवादा में 12, अररिया में 10, कैमूर में नौ, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में सात-सात, औरंगाबाद, जमुई एवं किशनगंज में छह-छह, अरवल, बांका, कटिहार एवं मधेपुरा में पांच-पांच, लखीसराय, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।
बिहार में शुक्रवार 4 बजे से शनिवार 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2238 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 119909 हो गए हैं। इन 2238 नए मामलों में पटना जिले के 279, पूर्वी चंपारण के 143, मधुबनी के 113, पूर्णिया के 101, गया के 83, कटिहार के 73, बेगूसराय के 70, भोजपुर एवं रोहतास के 68-68, भागलपुर के 67, समस्तीपुर के 66, औरंगाबाद एवं सहरसा के 65-65, सारण के 62, किशनगंज एवं मुजफ्फरपुर के 61-61, सिवान के 60, दरभंगा के 58, सीतामढ़ी के 54, मधेपुरा के 52, सुपौल के 49, अररिया के 47, खगड़िया के 45, गोपालगंज के 43, लखीसराय एवं पश्चिम चंपारण के 40-40, बक्सर के 35, कैमूर के 34, नालंदा एवं वैशाली के 33-33, जहानाबाद के 31, बांका के 25, मुंगेर के 24, शेखपुरा के 23, नवादा के 20, अरवल के 18, शिवहर के 13 तथा जमुई जिले के 11 नए मरीज हैं।
इन 2238 नए मामलों में बोकारों एवं देवघर निवासी एक-एक व्यक्ति का पटना में और गोड्डा निवासी दो लोगों एवं साहेबगंज निवासी एक व्यक्ति का भागलपुर में संकलित सैंपल भी शामिल हैं।
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक जो 119909 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिले के 18683, मुजफ्फरपुर के 5094, भागलपुर के 4701, बेगूसराय के 4673, पूर्वी चंपारण के 4381, नालंदा के 4223, गया के 4096, कटिहार के 4091, रोहतास के 4029, सारण के 3827, मधुबनी के 3803, पूर्णिया के 3384, वैशाली के 3170, भोजपुर के 3151, पश्चिम चंपारण के 3101, समस्तीपुर के 2946, सिवान के 2781, सहरसा के 2723, बक्सर के 2703, सीतामढ़ी के 2365, अररिया के 2341, औरंगाबाद के 2336, गोपालगंज के 2296, मुंगेर के 2211, खगड़िया के 2130, जहानाबाद के 2099, सुपौल के 2073, दरभंगा के 2019, नवादा के 2006, मधेपुरा के 1764, किशनगंज के 1668, शेखपुरा के 1592, लखीसराय के 1582, बांका के 1476, जमुई के 1401, अरवल के 1183, कैमूर के 1175 तथा शिवहर जिले के 632 मामले शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 102945 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 3531 मरीज ठीक हुए। (भाषा)