Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Bihar Coronavirus Update : बिहार में 24 घंटे में 2187 लोग आए Corona की चपेट में, संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख के पार

Bihar Coronavirus Update : बिहार में 24 घंटे में 2187 लोग आए Corona की चपेट में, संक्रमितों की संख्‍या 1 लाख के पार
, रविवार, 16 अगस्त 2020 (21:10 IST)
पटना। बिहार के अलग-अलग जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 2187 पॉजिटिव मिलने से राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104093 हो गई है, जिनमें से अभी 35056 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 15 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सर्वाधिक 253 मामले मिले हैं। इसके बाद भागलपुर में 177, मधुबनी में 127, औरंगाबाद में 113, मुजफ्फरपुर और सहरसा में 97-97, पूर्वी चंपारण में 96, नालंदा में 90, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 81, सीतामढ़ी में 78, सारण में 74 तथा गोपालगंज में 71 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह वैशाली जिले में 57, बेगूसराय में 54, भोजपुर में 52, मुंगेर में 50, बक्सर में 46, समस्तीपुर में 37, लखीसराय में 36, दरभंगा, मधेपुरा और रोहतास में 35-35, सुपौल में 34, शेखपुरा में 33, खगड़िया में 30, जमुई, जहानाबाद और सिवान में 28-28, अरवल में 21, बांका में 19, नवादा में 18, गया में 15, कटिहार और किशनगंज में 13-13, अररिया में 10, शिवहर में सात तथा कैमूर में छह व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
विभाग ने बताया कि इनमें से झारखंड के रांची और बोकारो जिले के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह 2187 लोगों के पॉजिटिव होने से राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 104093 हो गया है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चेतन चौहान शानदार क्रिकेटर और मेहनती राजनेता थे : प्रधानमंत्री मोदी