कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने रविवार को खुद को क्वारंटाइन कर लिया। पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुप्रीयो हाल ही नई दिल्ली में शाह से सम्पर्क में आए थे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अमित शाहजी से मिला था और डॉक्टरों ने मुझे खुद को परिवार के सदस्यों से दूर रहने की सलाह दी है। अगले कुछ दिनों में कोरोना की जांच करा लूंगा।
उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर जारी सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने उन सभी लोगों से कोरोना की जांच करवाने की अपील की है, जो उनके सम्पर्क में आए हैं।
सुप्रीयो ने कहा कि अमित शाह जी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर चिंतित हूं। वे एक परिश्रमी व्यक्ति हैं और काफी समय से कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। हमें उम्मीद है और दुआ करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों। (वार्ता)