Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा AstraZeneca Vaccine का विकल्प

ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा AstraZeneca Vaccine का विकल्प
, शुक्रवार, 7 मई 2021 (22:19 IST)
लंदन।ब्रिटेन के औषधि नियामकों ने शुक्रवार को अपने परामर्श में संशोधन करते हुए कहा कि देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों को एहतियात के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।

टीकाकरण संबंधी संयुक्त समिति ने संबंधित टीके से दुर्लभ रूप से रक्त के थक्के जमने की खबरों के बीच पूर्व में अपने परामर्श में कहा था कि देश में 30 साल से कम उम्र के लोगों को ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प मिलना चाहिए।
ALSO READ: ...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
समिति ने हालांकि कहा कि इस टीके के लाभ, इसके जोखिम से कहीं अधिक हैं। भारत में इस टीके का उत्पादन ‘कोविशील्ड’ के रूप में हो रहा है। समिति ने अब अपने संशोधित परामर्श में कहा है कि ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को एहतियात के रूप में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के टीके का विकल्प दिया जाना चाहिए।

कम उम्र के लोगों के लिए इस टीके के विकल्प के रूप में फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना कंपनी द्वारा विकसित किए गए टीके हो सकते हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ब्रिटेन जाने वाली 50 लाख कोविशील्ड की खुराकों से भारत में होगा Vaccination