Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

COVID-19 : बाइडन ने Corona vaccine की 10 करोड़ खुराक खरीदने के दिए निर्देश

COVID-19 : बाइडन ने Corona vaccine की 10 करोड़ खुराक खरीदने के दिए निर्देश
, शनिवार, 13 मार्च 2021 (17:03 IST)
वॉशिगटन। एक तरफ जहां विश्व के कई देश कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं अमेरिका साल के अंत तक आवश्यकता से अधिक मात्रा में टीके की खरीद की योजना बना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन को जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदने के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को दिए गए टीका खरीद के ऑर्डर से पहले ही अमेरिका के पास मध्य मई तक इतनी खुराक उपलब्ध होगी कि वह प्रत्येक व्यस्क का टीकाकरण कर सके। इसी तरह जुलाई के अंत तक इस देश के पास 40 करोड़ लोगों के लिए खुराक उपलब्ध होगी।

देश 20 करोड़ और लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दिए जाने के लिए पर्याप्त ऑर्डर दिए जा चुके हैं। जॉनसन एंड जॉनसन के नए टीके की खेप जून के बाद मिलने की उम्मीद है जिनके जरिए और 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, हम टीके की अतिरिक्त खुराक और आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहते हैं। हम पूरी तरह तैयार रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम अब तक यह नहीं जानते हैं कि बच्चों पर कौनसा टीका अधिक प्रभावी होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला, रेडियो फ्रीक्वेंसी से होगी श्रद्धालुओं की निगरानी