Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1 लाख के करीब, 14 राज्यों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1 लाख के करीब, 14 राज्यों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन
, बुधवार, 29 जून 2022 (10:48 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 14,506 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 11574 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 27 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 29 दिनों में 2 लाख 61 हजार 945 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हजार के पार पहुंच गई। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना के लेकर 14 राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 33 हजार 345 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 25 हजार 077 लोगों की मौत हो गई और 99 हजार 602 का इलाज चल रहा है। 
 
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.56 प्रतिशत है। 0.23 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 197.46 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 13 लाख 44 हजार 788 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
 
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्‍ट्र में मिले। राज्य में कोरोना के 3,482 नए मामले सामने आए, केरल में 2,993, तमिलनाडु में 1484, कर्नाटक में 968, पश्चिम बंगाल में 954 और दिल्ली में 874 नए कोरोना संक्रमित मिले।
 
14 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन : केंद्र सरकार ने 14 राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। असम, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मेघालय, मिजोरम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी किया गया है। केंद्र के मुताबिक इन राज्यों में कोरोना के टेस्ट भी कम हो रहे हैं लेकिन पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Maharashtra Political Crisis : शिवसेना की 'फ्लोर टेस्ट' को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती (Live Updates)