Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तान में एक दिन में Corona के 990 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर हुई 17439

पाकिस्तान में एक दिन में Corona के 990 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर हुई 17439
, शुक्रवार, 1 मई 2020 (23:11 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 990 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17439 हो गई, जबकि 391 लोगों की जान इस बीमारी की वजह से जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में 6,340 मामले सामने आए हैं जबकि सिंध में 6,675, खैबर पख्तूनख्वा में 2,627, बलोचिस्तान में 1,049, इस्लामाबाद में 343, गिलगित-बाल्तिस्तान में 339 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 66 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, बीते 24 घंटों के दौरान छह और लोगों की मौत हो गई जिससे कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 391 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए नेताओं में नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर का नाम भी जुड़ गया है। उनके अलावा पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बेहद करीबी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 1,82,131 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें 30 अप्रैल को किए गए 7,971 परीक्षण भी शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 केंद्रों वाले 717 अस्पतालों में अभी 3,706 मरीज भर्ती हैं। अन्य मरीज घरों में पृथक-वास में हैं।

स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा कि मई के अंत या जून के मध्य में देश में कोरोना वायरस संक्रमण अपने चरम पर होगा। मिर्जा ने गुरुवार को मीडिया को बताया, लेकिन इसका दूसरा रुख भी हो सकता है क्योंकि हम इसे लेकर आश्वस्त नहीं हैं और स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण का प्रभाव स्वास्थ्यकर्मियों पर भी पड़ रहा है और 191 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच सिंध प्रांत में सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेतृत्व ने तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की संघीय सरकार पर महामारी से निपटने के लिए प्रांत को समय पर धन मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है।

पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने कहा कि संघीय सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ सिंध सरकार के प्रयासों को नाकाम कर रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर, उज्जैन में पदस्थ होंगे 204 डॉक्टर