भुवनेश्वर। ओडिशा में 1 दिन में सर्वाधिक 8,681 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,194 हो गई जबकि और 14 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,043 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 4,948 पृथक केंद्रों और 3,733 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के सभी 30 जिलों में दर्ज किए गए हैं। खुर्दा में सबसे अधिक 1,408 मामले आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 745, कटक में 570 और पुरी में 514 मामले आए। राज्य के 19 अन्य जिलों में 100 से अधिक मामले आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत के बारे में बताते हुए दुख हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि कोरापुट और सुंदरगढ़ में 3-3 लोगों जबकि खुर्दा और रायगड में 2-2 लोगों और गंजम, कालाहांडी, नबरंगपुर और संबलपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 53 और मरीजों की अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई। ओडिशा में 61,698 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,80,400 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। तटीय राज्य में 1 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। (भाषा)