Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुजरात की वडोदरा जेल में 60 कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित

गुजरात की वडोदरा जेल में 60 कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित
, मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (16:47 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा केंद्रीय कारागार में बीते 2 दिन में कम से कम 60 कैदी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते कहा कि जेल प्रशासन परिसर के अंदर 80 बिस्तरों वाला कोविड-19 देखभाल केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमित कैदियों को उचित उपचार मिल रहा है।
वडोदरा में कोविड-19 अभियान की निगरानी कर रहे विशेष कार्य अधिकारी विनोद राव ने कहा कि हम अब तक 150 कैदियों की जांच करा चुके हैं। इनमें से 17 कैदियों के रविवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 43 और कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। इनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे।
 
गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना : गुजरात सरकार ने राज्य में मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए जुर्माना बढ़ाकर 200 रुपए से 500 रुपए कर दिया। राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को यह निर्णय लिया।
 
बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद और सूरत नगर निगम के तहत आने वाले क्षेत्रों जैसे कुछ इलाकों को छोड़कर सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 200 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया था जिसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
 
अहमदाबाद और सूरत नगरपालिका के तहत आने वाले क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने पर पहले से ही 500 रुपए के जुर्माने प्रावधान है। सोमवार को गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,052 नए मामले सामने आए जिससे पूरे राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 56,874 पहुंच गया। राज्य में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,348 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए मरीजों पर इस गंभीर बीमारी का खतरा, रिचर्स में हुआ खुलासा