Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5739 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 5 हजार से अधिक नए मरीज

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5739 नए मामले, लगातार दूसरे दिन 5 हजार से अधिक नए मरीज
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (23:28 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 5,739 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर पौने चार लाख के पार पहुंच गई और चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गई है, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।
राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों की आज हैटट्रिक भी पूरी हुई। इससे पहले बुधवार को 5,673 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को रिकॉर्ड 4,853 मामले दर्ज किए गए थे।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,75,753 हो गई। इस दौरान रिकॉर्ड 4,138 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,38,378 लोग कोरोनावायरस को मात दे चुके हैं। 
 
इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 90.05 फीसदी रह गई, जो बुधवार को 90.33 प्रतिशत थी। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 27 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,423 हो गई है।
 
चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1574 और बढ़कर आज 30,952 पहुंच गई जो बुधवार को 29,378 थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

KKR vs CSK : रवींद्र जड़ेजा का विजयी छक्का, चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया