Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अहमदाबाद में कोविड-19 के 334 ‘सुपर स्प्रेडर’ का पता चला

अहमदाबाद में कोविड-19 के 334 ‘सुपर स्प्रेडर’ का पता चला
, रविवार, 10 मई 2020 (23:56 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 334 'सुपर स्प्रेडर' (बड़ी संख्या में दूसरे लोगों को संक्रमित करने वाले) का अब तक पता चला है और इसी मुख्य वजह से 15 मई तक किराना एवं सब्जी की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
 
'सुपर-स्प्रेडर’ संक्रामक रोग वाहक हैं जो बड़ी संख्या में लोगों में संक्रमण का प्रसार कर सकते हैं। वे सब्जी विक्रेता अथवा किराना एवं दूध की दुकानों के मालिक हो सकते हैं, पेट्रोल पंप सहायक अथवा कूड़ा एकत्र करने वाले हो सकते हैं। ऐसे लोग अपने काम के चलते जोखिम के वाहक होते हैं जिससे वे खुद संक्रमित होते हैं और दूसरों को भी संक्रमित करते हैं।
 
गुजरात में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 7 हजार 794 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस बीमारी की वजह से 472 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें से अकेले अहमदाबाद में 5540 मामले सामने आए हैं और 363 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
एक अधिकारी ने यहां बताया कि उनका मानना है कि शहर में करीब 14000 ऐसे लोग हैं जिनसे संक्रमण का अधिक जोखिम है और अगले तीन दिन में उन सबकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार का अभियान शहर के उप नगरीय इलाके एवं देहात क्षेत्र में भी चलाया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम ने सक्रिय निगरानी के तहत ऐसे लोगों का पता लगाने का काम 20 अप्रैल से शुरू कर दिया था और अब तक 3817 नमूने एकत्र किए हैं जिनमें से 334 में कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
 
उन्होंने बताया कि वेजालपुर इलाके में एक किराना व्यवसायी के शनिवार को संक्रमित होने के बाद पिछले 15 दिन में उस दुकान से खरीदारी करने वाले लोगों से अपने घर में क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।
 
अहमदाबाद शहर के बाहरी इलाके ढोलका शहर में एक तरबूज विक्रेता में कोराना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और उसकी पहचान सुपर स्प्रेडर के रूप में की गई है।
 
जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू ने बताया कि उसके संपर्क में आने वाले 96 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनमें परिवार के सदस्य, साथ काम करने वाले और दूसरे विक्रेता शामिल हैं। इनमें से 12 लेागों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने बताया कि दूध एवं दवाइयों की दुकानों को छोड़कर 7 मई से एक हफ्ते के लिए शहर में सभी दुकानों को बंद करने का आदेश निगम की ओर से जारी किए जाने के बाद करीब दो हजार संदिग्ध लोगों की पिछले दो दिन में स्क्रीनिंग की गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि 'सभी संदिग्धों की बुधवार तक जांच कर ली जाएगी। उस वक्त तक शहर में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

24 घंटे में 10 राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया, स्वस्थ होने की दर 30 प्रतिशत तक बढ़ी