Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Yellow Fungus : गाजियाबाद के एक ही व्यक्ति में मिले 3 तरह के फंगस

Yellow Fungus : गाजियाबाद के एक ही व्यक्ति में मिले 3 तरह के फंगस
, सोमवार, 24 मई 2021 (16:57 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बाद ब्लैक और व्हाइट फंगस के मामलों से मरीज लगातार जूझ रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति में ब्लैक और व्हाइट के साथ यलो फंगस के लक्षण भी मिले हैं। हालांकि गाजियाबाद कलेक्टर ने इस बात का खंडन किया है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई नई समस्याएं सामने आ रही हैं। कोरोना के बाद हालांकि अब‍ तक ब्लैक और व्‍हाइट फंगस से ही सामना हो रहा था, लेकिन अब यलो फंगस की दस्‍तक से खलबली मच गई है। खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से अजीब मामला सामने आया है, यहां एक मरीज़ में ब्लैक फंगस के साथ-साथ व्हाइट फंगस और यलो फंगस भी मिला है।

यलो फंगस अभी तक मरीजों में मिले ब्‍लैक और व्‍हाइट फंगस से ज्‍यादा खतरनाक बताया जा रहा है। गाजियाबाद के जिस मरीज में यलो फंगस पाया गया है, उसकी उम्र 34 साल है और वह कोरोना से संक्रमित रह चुका है। इसके साथ ही वह डायबिटीज से भी पीड़ित है। यलो फंगस पहले शरीर को अंदर से कमजोर करता है।

यलो फंगस से पीड़ित मरीज को सुस्‍ती लगना, कम भूख लगना या फिर बिल्‍कुल भूख खत्‍म होने की शिकायत रहती है। फंगस का असर जैसे-जैसे बढ़ता है मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है और ये काफी घातक हो जाता है। अगर इस दौरान किसी को घाव है तो उसमें से मवाद का रिसाव होने लगता है और घाव बहुत धीमी गति से ठीक होता है।

इस दौरान मरीज की आंखें धंस जाती हैं और कई अंग काम करना बंद कर देते हैं। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस के देश में 9 हज़ार के करीब मामले आ गए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में इसे भी महामारी घोषित कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Coronavirus live updates : बिहार में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, 1 जून तक रहेंगी पाबंदियां