जैकसन (अमेरिका)। अमेरिका के मिसिसिपी में कई सांसद कोविड-19 से पीड़ित हैं। जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कम से कम 26 सांसद और मिसिसिपी की राजधानी में काम करने वाले अन्य 10 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मिसिसिपी सदन का वार्षिक सत्र 1 जुलाई को ही खत्म हुआ है।
इनमें से लेफ्टिनेंट गवर्नर डेल्बर्ट होजमैन और हाउस स्पीकर फिलिप गुन कोरोनावायरस से संक्रमित होने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। वे घर पर पृथक रह रहे हैं। यहां लोगों का मास्क नहीं पहनना और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करना तेजी से बढ़ते मामलों की मुख्य वजह है। संक्रमितों की संख्या इससे अधिक होने की आशंका है।
राज्य के शीर्ष लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोमस डोब्स ने कहा कि ये आंकड़े केवल उन मामलों से जुड़ें हैं जिनकी जैकसन में हाल ही में जांच की गई। कई सांसद अपने गृह निवास लौटने के बाद भी जांच करा रहे हैं। डोब्स ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कृपया अपनी रक्षा करें, अपने प्रियजनों की रक्षा करें। मास्क पहनें। जितना हो सके, घर में रहने की कोशिश करें।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि 30 लाख की आबादी वाले मिसिसिपी में मंगलवार शाम तक कोविड-19 के कम से कम 32,888 पुष्ट मामले थे और 1,188 लोगों की इससे जान जा चुकी थी। (भाषा)