हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 2,083 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,786 हो गए हैं। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 530 हो गई है।
राज्य में संक्रमण फैलने का केंद्र बने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से ही बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा रंगा रेड्डी, मेडचाल-मलकाजगिरि, संगारेड्डी, वारंगल शहर और करीमनगर जिलों में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।
इसमें कहा गया कि संक्रमण से अब तक राज्य में 46,502 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 17,754 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 71.7 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 64.54 प्रतिशत है। (भाषा)