नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 3 लाख को पार कर गए। संक्रमण से 386 लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई।
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है।
मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है। इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट्सआंकडों के अनुसार संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में 9-9, कर्नाटक और राजस्थान में 7-7, हरियाणा और उत्तराखंड में 6-6, पंजाब में 4, असम में 2, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में 1-1 लोगों की मौत हुई है। (भाषा)