रोम। चीन के बाद कोरोना सबसे ज्यादा कहर इटली में ढा रहा है। यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 109 हो गया जबकि 3089 लोग संक्रमित हैं।
राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 116 लोगों का इस बीमारी से सफल इलाज किया जा चुका है। लेकिन साथ ही इसके मरीजों के संख्या बढ़कर 109 पहुंच गई है।
बुधवार शाम को प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे और शिक्षा मंत्री लूसिया अज़ोलिना ने घोषणा की कि देश भर में सभी स्कूल और विश्वविद्यालय 15 मार्च तक बंद रहेंगे।
चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3012 हो गया जबकि बुधवार तक 80409 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिका में भी यह वायरस 11 लोगों की जान ले चुका है।