Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Tata Nexon CNG : भारत की पहली सीएनजी कार, जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट, कीमत 8.99 लाख

tata nexon

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (17:13 IST)
टाटा नेक्सन सीएनजी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 8.99 लाख से 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। यह भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है। नेक्सन में सीएनजी पावरट्रेन के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
ALSO READ: BMW XM Label : 3.15 करोड़ की कार की भारत में इंट्री, सबसे पावरफुल कार में ऐसा क्या है खास
कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 24 किलोमीटर चलेगी। टाटा ने नेक्सॉन iCNG को चार वैरिएंट- 8 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत स्मार्ट वैरिंएंट के साथ 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट फियरलेस प्लस PS में 14.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है।

CNG पावरट्रेन के साथ नेक्सॉन में अब पैनोरमिक सनरूफ भी दे दिया गया है। टाटा नेक्सॉन iCNG का मुकाबला मारुति ब्रेजा SCNG और मारुति फ्रॉन्क्स SCNG से है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर टाटा नेक्सन आईसीई वर्जन जैसा है। कार में ट्विन सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है और इसका बूट स्पेस 321 लीटर है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IIM Ahmedabad ने 2025 से पीएचडी दाखिलों में आरक्षण की घोषणा की, अगले सत्र से होगा लागू