Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Tata ने लॉन्च किया Nexon SUV का सस्ता मॉडल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Tata  ने लॉन्च किया Nexon SUV का सस्ता मॉडल, जानिए क्या हैं फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 मई 2024 (20:01 IST)
Tata introduces new entry level petrol, diesel variants of its Nexon SUV : नेक्सॉन ने महिंद्रा XUV 3XO को टक्कर देने के लिए नए एंट्री-लेवल वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। इसमें पेट्रोल मॉडल में स्मार्ट (O) और डीजल मॉडल में स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S वैरिएंट शामिल हैं। कीमत की बात की जाए तो नए स्मार्ट (O) पेट्रोल की कीमत 7.99 लाख रुपए है जबकि डीजल इंजन ऑप्शन के साथ स्मार्ट+ की कीमत 9.99 लाख रुपए और स्मार्ट+ S की कीमत 10.59 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
ALSO READ: Ola Electric Scooters : 25000 तक सस्ता हुआ ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1 X सबसे सस्ता
यह पहले से ज्यादा स्पोर्टी और मॉर्डन हो गया है। पेट्रोल का बेस वैरिएंट पिछले स्मार्ट से 15,000 रुपए सस्ता हो गया है जबकि स्मार्ट+ 30,000 रुपए और स्मार्ट+ S वैरिएंट 40,000 रुपए सस्ता हो गया है।

नई नेक्सॉन के फ्रंट और रियर लुक को सितंबर में पूरी तरह से चेंज किया गया था।   इसके फ्रंट में नए LED DRLs स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। एक दम नए डिजाइन और ज्यादा स्पोर्टी दिखने वाले बम्पर पर नीचे LED हेडलैंप लगाए गए हैं। सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या है Friendship Marriage, जापान में क्‍यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड?