Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एयरबैग में खराबी के चलते Maruti Suzuki वापस मंगाएगी 17,362 कारें, Alto K10, Brezza और Baleno

एयरबैग में खराबी के चलते Maruti Suzuki वापस मंगाएगी 17,362 कारें,  Alto K10, Brezza और Baleno
, गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (18:32 IST)
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने बताया कि उसने ऑल्टो के 10 (Alto K10), ब्रेजा (Brezza) और बलेनो (Baleno) मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने तथा उन्हें बदलने के लिए वापस लिया गया है।
 
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने शेयर बाजार को बताया कि प्रभावित मॉडल अल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा हैं। ये 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं। कंपनी ने कहा कि 'इन वाहनों में मुफ्त में एयरबैग कंट्रोलर की जांच करने और जरूरत पड़ने पर बदलने के लिए वापस लिया जा रहा है।'
webdunia
मारुति सुजुकी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि प्रभावित हिस्से में एक खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि वाहन दुर्घटना की स्थिति में कुछ मामलों में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर ठीक से काम न करे।
 
बयान में यह भी कहा गया है कि संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक अत्यधिक सावधानी बरतते हुए वाहन न चलाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शेयर बाजार में 2 दिन से जारी तेजी पर लगा विराम, सेंसेक्स 187 अंक टूटा