Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Mahindra Thar Earth Edition हुआ लॉन्च, कीमत 15.4 लाख, जानिए फीचर्स

mahindra thar earth
, बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (20:31 IST)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने थार अर्थ एडिशन (Thar Earth Edition) लॉन्च किया है, जो कि शानदार कलर, बेहतरीन फीचर्स और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही कई खास खूबियों के साथ आई है। थार का यह नया रूप लोगों को दीवाना बना देगा। डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में इसे LX हार्ड टॉप वेरिएंट में पेश किया गया है और ग्राहकों को इसमें 4x4 एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
क्या है कीमत (price of Thar Earth Edition) : महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपए से शुरू होती है, जो कि इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत है। इसके बाद पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.99 लाख रुपए, डीजल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16.15 लाख रुपए और डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.60 लाख रुपए है।
webdunia
कैसा इंटीरियर : थार अर्थ एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड पर डेकोरेटिव वीआईएन नंबर, लेदरेट सीट्स, ड्यून डिजाइन वाले हेडरेस्ट, सीट्स पर बीज स्टिचिंग एलिमेंट्स और अर्थ ब्रैंडिंग, डोर पैड्स पर डिजर्ट फ्यूरी थार ब्रैंडिंग, डुअल टोन एसी वेंट्स, पिआनो ब्लैक में एवीएसी हाउसिंग, स्टीयरिंग पर डार्क क्रोम ट्विन पिक लोगो, कप होल्डर्स और सेंटर गियर कंसोल पर डार्क क्रोम ऐक्सेंट और गियर नॉब पर डार्क क्रोम ऐक्सेंट जैसी खूबियां दिखती हैं।
 
ये हैं नई खूबियां : नई Mahindra Thar Earth Edition के नए फीचर्स की बात करें तो एक्सक्लूसिव अर्थ एडिशन बैज, डिजर्ट फ्यूरी (नई सैतिन मैट कलर), डिजर्ट थीम वाले डिकैल्स, डिजर्ट फ्यूरी इंसर्ट के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, बॉडी कलर की ग्रिल्स, थार ब्रैंडिंग इंसर्ट्स वाले अलॉय व्हील्ज, मैट ब्लैक महिंद्रा वर्डमार्क के साथ थार ब्रैंडिंग, रेड ऐक्सेंट के साथ मैट ब्लैक में 4x4 और ऑटोमैटिक बैजिंग जैसी खूबियां हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

NDA इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा, महाराष्ट्र में बोले मोदी