Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BYD Atto 3 : आखिर ऐसा क्या खास है 24 लाख की SUV में

BYD Atto 3 : आखिर ऐसा क्या खास है 24 लाख की SUV में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (17:40 IST)
BYD Atto 3 launched : चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बीवाईडी ने भारतीय बाजार में एट्टो 3 को लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 24.99 लाख रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि अब कंपनी इस ईवी के 2024 संस्करण को लाई है। इसके नए वैरिएंट के साथ ही ब्लैक संस्करण में भी लॉन्‍च की गई है। यूरो एनसीएपी में सेफ्टी के लिए पांच स्‍टार हासिल करने वाली बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 24.99 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। यह कीमत इसके डायनेमिक वैरिएंट की है। इसके बाद मिड वेरिएंट प्रीमियम की एक्‍स शोरूम कीमत 29.85 लाख रुपए रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट सुपीरियर की एक्स शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपए है।
कंपनी की ओर से एसयूवी में दो बैटरी के विकल्‍प को दिया गया है जिसमें 49.92 के डब्ल्यू एच और 60.48 के डब्ल्यू एच के विकल्‍प हैं। इसे सिर्फ 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इन बैटरी से एसयूवी को 468 किलोमीटर और 521 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
 
कंपनी ने कहा कि नई एट्टो 3 में क्रिस्‍टल एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, डंबबैल स्‍टाइल के एयर वेंट्स, ग्रिप स्‍टाइल डोर हैंडल, 12.8 इंच एडेप्टिव रोटेटिंग सस्‍पेंशन इलेक्‍ट्रॉनिक पैड, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, वन टच इलेक्ट्रिक टेल गेट, एनएफसी कार्ड की, सात एयरबैग, एईबी, एसीसी, बीएसडी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जिंदगियां खतरे में हैं, घर जल रहे हैं, क्‍यों नहीं सुधर रहे मणिपुर के हालात, राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो