Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बैंक खातों के न्यूनतम बैलेंस पर सरकार का बड़ा बयान

Webdunia
बुधवार, 24 जनवरी 2018 (20:04 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि देश में 65 करोड़ बैंक खाते बेसिक बचत बैंकिंग खाता (बीएसबीए) हैं जिन पर न्यूनतम बैलेंस के नियम लागू नहीं होते हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली, राजस्व सचिव हसमुख अधिया की मौजूदगी में वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने मंगलवार को यहां बैंकों में सुधार के लिए छ: सूत्री एजेंडा पेश करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बैंकिंग सेवाओं को लेकर तरह की बातें होती रहती हैं, लेकिन 65 करोड़ बैंक खाते न्यूनतम बैलेंस की परिधि से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को प्रभावी और उत्तरदायी बनाने की कवायद के तहत सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और पहुंच को बढ़ाने के उपाय किए गए हैं तथा इसके लिए जन-धन दर्शन एप और फाइंडमाय बैंक पोर्टल लांच करने की तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि बैंक जाने की जरूरत को कम करने तथा घर पर ही सब काम और लेन-देन करने की सुविधा पर जोर दिया गया है। पूरे देश में हर पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल की गई है और इसके लिए मोबाइल एप के माध्यम से बैंक ढूंढने और संपर्क करने की व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल एप से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं और सेवाएं बढ़ेंगी।

इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन में किसी भी प्रकार के अनधिकृति डेबिट के मामले में 10 दिन के भीतर धनराशि लौटानी होगी। कमजोर बैंकिंग सेवाओं वाले जिले में मोबाइल एटीएम संचालित होंगे। कुमार ने कहा कि बैंकों की सेवाओं और पहुंच के संबंध में आम लोगों विचार का आकलन किया जाएगा और यह काम एक स्वतंत्र एजेंसी करेगी और इस सर्वेक्षण को हर वर्ष सार्वजनिक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं। बैंकिंग के फार्म को सरल बनाते हुए अधिकतम दो पृष्ठ के फार्म होंगे। उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों विशेषकर जीएसटी पंजीकृत कारोबारियों को ऋण में प्राथमिकता देने तथा उनके लिए ब्याज दर भी अलग रखने के उपाय किए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर पर सेवाएं देने की व्यवस्था करनी होगी तथा बैंक शाखाओं में साफ-सुधरे शौचालय एवं सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

આગળનો લેખ
Show comments