Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अरुण जेटली के बजट की खास बातें...

अरुण जेटली के बजट की खास बातें...
, सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (13:24 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में अपना दूसरा आम बजट पेश किया। बजट की खास बातें...
* महंगा : सर्विस टैक्स बढ़ाकर सरकार ने एक तरह सेवा से जुड़ी सभी चीजें महंगी कर दी हैं। सर्विस टैक्स अब 14.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा सभी तरह की कारें, सिगरेट, सिगार, गुटखा, कोयला, सोने और हीरे के आभूषण महंगे हो गए हैं। 
 
* सस्ता : सरकार ने लोगों को ज्यादा राहत नहीं दी है। 50 लाख तक घर पर ब्याज में छूट, विकलांगों के सहायक उपकरण, डायलिसिस उपकरण सस्ते मिलेंगे।
 
* शेयर बाजार : बजट से शेयर बाजार पर नकारात्मक असर। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 451.27 अंक यानी 1.95 प्रतिशत गिरकर 23 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 22703.03 अंक तक आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 141.65 अंक यानी 2.02 प्रतिशत लुढ़ककर सात हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 6888.10 अंक पर आ गया।
 
* एक करोड़ से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ा। अब 12 की जगह 15 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा।
 
* सभी कारें महंगी हुई। छोटी कारों पर एक प्रतिशत इफ्रांस्ट्रक्चर कर। डीजल गाड़ियों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर चार प्रतिशत टैक्स बढ़ा।
 
* पहला मकान लेने वालों के लिए पचास लाख से कम के मकानों पर ब्याज में 50 हजार की अतिरिक्त छूट।
* एचआरए पर 24 हजार से 60 हजार रुपए हुए। 
* मॉल की तरह दुकानें भी सातों दिन खुली रहेंगी। दुकानदार चाहें तो रोज दुकान खोल सकेगा। रोज दुकान खोलने से रोजगार बढ़ेगा। 
 
* ईपीएफ का दायरा बढ़ेगा। नए कर्मचारियों के पीएफ का पैसा शुरू के तीन साल तक सरकार देगी। ईपीएफ के लिए 10000 करोड़ रुपए देगी सरकार। 
* गरीबों के लिए एक लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा, जबकि गरीब बुजुर्गों के लिए यह सीमा 1.30 लाख रुपए होगी। 
 
* गरीब परिवार की महिलाओं के लिए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 2000 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। 
* स्वच्छ भारत मिशन के लिए 9000 करोड़। 
* मनरेगा के लिए 38 हजार 500 करोड़ रुपए। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati