Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मिशन रानीगंज मूवी प्रिव्यू: कोल माइन एक्सीडेंट पर आधारित है अक्षय कुमार की फिल्म

मिशन रानीगंज मूवी प्रिव्यू: कोल माइन एक्सीडेंट पर आधारित है अक्षय कुमार की फिल्म
, बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (07:02 IST)
क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म मेकर, 'रुस्तम' के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई, अपनी बहुप्रतीक्षित पूजा एंटरटेनमेंट की रेस्क्यू थ्रिलर, 'मिशन रानीगंज' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी रानीगंज में एक अहम रेस्क्यू मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। 
 
'मिशन रानीगंज' एक कोल माइन एक्सीडेंट पर बेस्ड फिल्म है जिसने देश और दुनिया को सदमे में डाल दिया था। फिल्म बहादुर जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) के नेतृत्व में बचाव दल की अथक कोशिशों को दर्शाती है। यह मिशन पूरी फिल्म की जान है और इसमें रोमांच के साथ इमोशन भी है। 
 
फिल्म रियल लगे इसके लिए टीनू देसाई और उनकी टीम ने एक गड्ढा खोदा जो जमीन में 30 से 40 फीट गहरा था जो बहुत चुनौतीपूर्ण काम था। इसका मकसद कलाकारों को उस दर्द और घुटन का अनुभव करवाना था जो रियल माइनर्स ने कोयला खदान के अंदर फंसने के दौरान सहन किया था। 
 
इससे मानइर्स द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियां सिल्वर स्क्रीन पर अधिक ठोस और सशक्त लगेगी ऐसा फिल्म से जुड़े लोगों का मानना है। 

webdunia
 
टीनू देसाई बताते हैं "शूट करने के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण फिल्म थी। फिल्म के विषय को देखते हुए, हमारा इरादा पृष्ठभूमि और सेटिंग में प्रामाणिकता और प्रासंगिकता को बनाए रखना था। इसके लिए हमने एक गड्ढा खोदने का फैसला किया, जो लगभग 30 से 40 फीट की गहराई तक होगा, जो वास्तविक कोयला खदान के केवल 1/10वें हिस्से जैसा होगा।"
 
उन्होंने आगे कहा, “सबसे मुश्किल काम एक ऐसे सेट को दोबारा बनाना था जो उस दौर की कोयला खदान जैसा दिखता हो। इसके अलावा, हमारा गोल दुखद घटना के दौरान फंसे हुए खनिकों द्वारा अनुभव की गई घुटन की वास्तविक भावना को पैदा करना था। हमने अभिनेताओं को वास्तविक खनिकों के समान परिस्थितियों में खुद को डुबोने का निर्देश दिया।'' 
 
  • बैनर : पूजा एंटरटेनमेंट इंडिया लिमिटेड, अजय कपूर प्रोडक्शन्स 
  • निर्माता : वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर
  • निर्देशक : टीनू सुरेश देसाई 
  • कलाकार : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट, ओंकार दास मानिकपुरी 
  • रिलीज डेट : 6 अक्टूबर 2023

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

World Tourism Day 2023 पर शेयर करें ये 7 बेहतरीन संदेश