Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Accident or Conspiracy: Godhra- साबरमती ट्रेन दुर्घटना से पर्दा उठाएगी यह फिल्म

Accident or Conspiracy: Godhra- साबरमती ट्रेन दुर्घटना से पर्दा उठाएगी यह फिल्म

WD Entertainment Desk

साबरमती ट्रेन दुर्घटना पर लंबे समय से चली आ रही कहानियों और धारणाओं को चुनौती देने वाली फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" (Accident or Conspiracy: Godhra) के मेकर्स का दावा है कि फिल्म साबरमती ट्रेन दुर्घटना के पीछे की सच्चाई देश के सामने उजागर करेगी। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले हुए इस अमानवीय घटना के पीछे की साजिश की परतों का पता लगाएगी।  
 
आयोग की रिपोर्ट पर बनी पहली हिंदी फिल्म 
"एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" एक ऐसी फिल्म है जो भयावह ट्रेन हमले की गहराई से जांच करती है, यह फिल्म दर्शकों को उस दुखद अतीत पर सोचने के लिए मजबूर करती हैं जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला।
 
यह फ़िल्म नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे घटना की जांच का काम सौंपा गया था। पहली बार ऐसी हिंदी फिल्म बनी है जो एक आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एक घटना की सच्चाई दर्शकों के सामने दिखाएगी। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एडवोकेट के किरदार में रणवीर शौरी कहते हैं साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया बल्कि उनको जलने दिया गया। बाहर एक महिला मीडिया को इंटरव्यू में सवाल करती "हजारों लोगों का मर्डर, गैंगरेप यह साजिश नहीं हैं तो और क्या हैं?"
 
किसी जाति संप्रदाय को टारगेट नहीं करती है फिल्म 
युवा निर्देशक एम.के. शिवाक्ष का कहना है, "गोधरा के निर्देशक के रूप में मेरा लक्ष्य हमेशा घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाना है। इस फिल्म के माध्यम से मैंने दर्शकों के सामने गोधरा कांड की जटिलता और गहराई को बताने का प्रयास किया है। फ़िल्म किसी जाति संप्रदाय को टारगेट नहीं कर रही हैं। फ़िल्म एक ऐसी घटना की परतों को खोल रही हैं जिसे अपने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया हैं और आज तक लोगों को गुमराह किया गया।' 
 
ट्रेन दुर्घटना की सच्चाई 
निर्माता बी.जे. पुरोहित ने कहा, "अब दर्शक साबरमती ट्रेन दुर्घटना की सच्चाई को पर्दे पर देख पाएंगे। इस फ़िल्म के ज़रिए हम कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हैं। आखिर निर्दोष बच्चों, औरतों और वृद्धों को ट्रेन में क्यों जिंदा जला दिया गया? आखिर क्यों दशकों तक अदालत में यह बहस होती रही है कि साबरमती ट्रेन दुर्घटना थी या फिर साज़िश? 
 
ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितू कनोडिया, डेनिशा घुमरा अक्षिता नामदेव, गणेश यादव  और राजीव सुरती जैसे कई कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कल्कि 2898 AD का राशि खन्ना कर रही हैं बेसब्री से इंतजार