Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

'वेलकम 3' से क्यों हुई अनिल कपूर और नाना पाटेकर की छुट्टी?

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (11:25 IST)
Anil Kapoor Nana Patekar Welcome 3: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। फिल्म में उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ये दोनों किरदार फिल्म के सीक्वल 'वेलकम बैक' में भी नजर आए थे। फिल्म में उदय का किरदार नाना पाटेकर और मजनू का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था।
 
अब 'वेलकम' फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। 'वेलकम 3' में एक बार फिर अक्षय कुमार की वापसी होने जा रही है। लेकिन इस बार नाना पाटेकर और अनिल कपूर का पत्ता इस फ्रेंचाइजी से कट गया है। 'वेलकम' की सीक्वल को 'वेलकम टू द जंगल' टाइटल दिया गया है।
 
खबरों के अनुसार अनिल कपूर और नाना पाटेकर को फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया है। इन स्टार्स की जगह अब फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं। अब इसकी वजह सामने आ गई है कि अनिल कपूर और नाना पाटेकर फिल्म में क्यों नजर नहीं आएंगे।
 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर ने मजनू का किरदार निभाने के लिए 18 करोड़ रुपए की भारी फीस की डिमांड की थी। इसके बाद मेकर्स ने न चाहते हुए भी उन्हें रिप्लेस कर दिया। अनिल की जगर अब मजनू भाई का रोल अरशद वारसी निभाएंगे।
 
खबरों के अनुसार अनिल कपूर ने वेलकम 2 के लिए 18 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। फिरोज नाडियाडवाला ने अनिल कपूर से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। रिपोर्ट के अनुसार अनिल को लगा कि वेलकम बिना मजनू के नहीं हो सकती और अक्षय कुमार की वापसी से फिल्म हिट हो जाएगी। उन्हें लगा कि फिल्म 300 करोड़ से कम कमाई नहीं करेगी और इसीलिए वे इतनी फीस के हकदर हैं।
 
जब फिरोज नाडियाडवाला ने अनिल कपूर को उनकी डिमांड के मुताबिक रकम देने से इनकार कर दिया तो वह अपनी मर्जी से फिल्म से अलग हो गए। जब अनिल कपूर 'वेलकम टू द जंगल' से बाहर हुए तो नाना पाटेकर ने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया। क्योंकि वह अनिल के बगैर उदय शेट्टी का रोल नहीं करना चाहते थे।
 
बता दें कि फिल्म में नाना पाटेकर को उदय के रोल में लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन इस बार वे भी फिल्म से नदारद रहेंगे. उनकी जगह 'वेलकम टू द जंगल' में संजय दत्त दिखाई देने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल को लगा कि वेलकम बिना मजनू के नहीं हो सकती और अक्षय कुमार की वापसी से फिल्म हिट हो जाएगी. उन्हें लगा कि फिल्म 300 करोड़ से कम कमाई नहीं करेगी और इसीलिए वे इतनी फीस के हकदर हैं.
 
खबरों के अनुसार फिल्म में नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त नजर आने वाले हैं। वहीं सुनील शेट्टी की भी इस हिट फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई है। इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 155 वोट, यूजर्स ने लिए मजे

पुष्पा 2 : द रूल के गाने किसिक का प्रोमो रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

IFFI 2024 : रणदीप हुड्डा ने की वीर सावरकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्रता के लिए हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया

धमाल मचाने के लिए तैयार हैं राम चरण, इस दिन यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट

फिल्म डिस्पैच में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments