Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे, फिल्म की टीम ने छात्रों के साथ मनाया जश्न

विधु विनोद चोपड़ा ने स्कूल के छात्रों के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग के साथ जश्न मनाया

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे, फिल्म की टीम ने छात्रों के साथ मनाया जश्न

WD Entertainment Desk

, रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (11:23 IST)
12th fail : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बनाकर सामने आई है। पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अहम किरदार में नजर आए हैं। 
 
रिलीज होने के बाद से, प्रशंसक और दर्शक फिल्म, इसकी कहानी कहने की शैली, और लीड एक्टर की परफॉर्मेंस के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

webdunia
हाल ही में, फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया और डिजिटल रूप से रिलीज होने के बावजूद, फिल्म अभी भी देशभर के चुनिंदा सिनेमा हॉल्स में बेहद अच्छी तरह से चल रही है और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के 100 दिन पूरे कर लिए हैं।
 
ऐसे में फिल्म के गोल्डन रन के जश्न को मानने के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंट्स के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग के बाद, मेकर्स भी स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे, जो इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
 
फिल्म ने असाधारण विषय पर आधारित अपनी कहानी की वजह से दर्शकों का भरोसा जीता है। सच्ची कहानी पर आधारित 12वीं फेल उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से आगे निकल जाता है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इस निर्देशक संग जुड़ा था उर्मिला मातोंडकर का नाम, पति से 10 साल बड़ी हैं एक्ट्रेस