दिग्गज सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
मशहूर फिल्ममेकर एफ.यू. रामसे के 7 बेटो में से गंगू रामसे दूसरे नंबर के थे
Gangu Ramsay passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्ममेकर, निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर गंगू रामसे का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले 1 महीने से बीमार चल रहे थे। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 7 मार्च को उनका निधन हो गया।
गंगू रामसे के निधन की खबर को उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करके कंफर्म किया है। परिवार ने कहा, अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि रामसे ब्रदर्स में से एक लीजेंड्री सिनेमैटोग्राफर, फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और एफ.यू. रामसे के दूसरे बड़े बेटे गंगू रामसे का निधन हो चुका है। पिछले एक महीने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान चल रहे गंगू रामसे आज सुबह 8 बजे हमें छोड़कर चले गए।
गंगू रामसे चर्चित रामसे ब्रदर्स टीम का हिस्सा थे। मशहूर फिल्ममेकर एफ.यू. रामसे के 7 बेटो में से गंगू रामसे दूसरे नंबर के थे। गंगू रामसे टीम में सिनेमैटोग्राफर का काम करते थे। उन्होंने रामसे ब्रदर्स के बैनर तले 50 से अधिक फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी की।
इनमें 'वीराना', 'पुराना मंदिर' और 'बंद दरवाजा', 'दो गज जमीन के नीचे', 'सामरी', 'तहखाना', 'पुरानी हवेली' और 'ऋषि कपूर' के साथ 'खोज' जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं।
गंगू रामसे ने कई बेहतरीन हॉरर फिल्में बनाई थी। इनमें वीराना, पुराना मंदिर, बंद दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे, सामरी, तहखाना, पुरानी हवेली और खोज जैसी क्लासिक फिल्में शामिल है। उन्होंने सैफ अली खान की पहली फिल्म 'आशिक आवारा' के लिए भी काम किया था।
फिल्मों के अलावा गंगू रामसे ने टेलीविजन के लिए भी काम किया था। टीवी पर उन्होंने हॉरर शो, नागिन और जिम्बों मे काम किया था।