Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

90 के दशक के सुपरहीरो 'कैप्टन व्योम' की होने जा रही वापसी, अब बनेगी फिल्म!

90 के दशक के सुपरहीरो 'कैप्टन व्योम' की होने जा रही वापसी, अब बनेगी फिल्म!
, रविवार, 10 जुलाई 2022 (15:55 IST)
Photo - Twitter
फिल्मकार केतन मेहता ने बच्चों के लिए एक सुपरहीरो किरदार गढ़ा था जिसका नाम था 'कैप्टन व्योम - द स्काई वॉरियर'। इस शो में मिलिंद सोमन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह शो 1998 में सबका फेवरिट बन गया था इस शो को कई बार टीवी पर रिपीट टेलीकास्ट भी किया गया।

 
अब 'कैप्टन व्योम' एक बार फिर वापसी करने जा रहा है, लेकिन एक नए ट्विस्ट के साथ। केतन मेहता ने यह अनाउंस किया कि जल्द ही इस सुपरहीरो को फिर से नए अवतार में दर्शकों के सामने लाया जाएगा। खबरों के अनुसार इसे फिल्म और वेब सीरीज के फॉरमेट में वापस लाया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट करके फैंस को जानकारी दी है।
 
खबरों के अनुसार केतन मेहता ने कहा, मैं वाकई बेहद उत्साहित हूं। मेरे लिए 'कैप्टन व्योम' ग्लोबल ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बनाने वाला भारतीय मूल का सुपरहीरो है। अब वक्त आ गया है कि जब भारत नई सदी में अपने स्थान का सपना देख रहा हो तो ऐसे सुपरहीरोज को फिर से खोजा जाए। उम्मीद करूंगा कि शो पर मेकर्स अपना बेस्ट वीएफएक्स और सीजीआई वर्क शोकेस करें।
 
प्रशांत सिंह और माधुर्य विनय की प्रोडक्शन कंपनी ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड (बीटीपीएल) ने कॉसमॉस माया से 'कैप्टन व्योम' के अडैप्टेशन/रीमेक राइट्स हासिल कर लिए हैं। यह फिल्म टोटल 5 पार्ट में बनेगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रभास ने बाहुबली: द बिगिनिंग के साथ देश को दिया मेजर फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन गोल, ऐसा था डाइट प्लान