Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिरीं ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, हुई दर्दनाक मौत

रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिरीं ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, हुई दर्दनाक मौत

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (13:03 IST)
Aanvi Kamdar dies : इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रैवल रील के लिए मशहूर मुंबई निवासी अन्वी कामदार का दुखद निधन हो गया है। अन्वी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिर गईं। अन्वी को ट्रैवलिंग का शोक था। अपने इसी शौक को अन्वी ने करियर बना लिया था। 
 
अन्वी कामदार अपने सात दोस्तों के साथ रायगढ़ के कुंभे झरना घूमने गई थीं। रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास वीडियो बनाते वक्त अन्वी 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मानगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं।
 
अन्वी कामदार के इंस्टाग्राम पर दो लाख 54 हजार से अधिक फॉलोवर थे। पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील्स के लिए मशहूर थीं। अन्वी ने इंस्टग्राम पर अपने बायो में खुद का परिचय देते हुए यात्रा जासूस लिखा है। उन्हें ट्रैवलिंग के साथ अच्छे स्थानों की जानकारी देने का शौक था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बैड न्यूज से पहली बार कॉमेडी जॉनर में कदम रख रहीं तृप्ति डिमरी, फिल्म को लेकर कही यह बात