Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने

(12 मार्च से 18 मार्च 2018)

सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने
1) लख मेरा (सोनू के टीटू की स्वीटी) (सुकृति कक्कड़, मन्नत नूर, रोचक कोहली)
मस्तीभरा यह गाना शादी के सीज़न में टॉप पर है। सुपरहिट फिल्म का धमाकेदार गाना। 
 
2) ओ साथी (बागी 2) (आतिफ असलम)
आतिफ की आवाज़ में बागी 2 का यह पहला रोमांटिक गाना पहले नम्बर पर। 
 
3) पटोला (ब्लैकमेल) (गुरु रंधावा)
पटोला का नया वर्ज़न मज़ेदार है। इरफान खान इस गाने में मज़ेदार लग रहे हैं। 
 
4) गल्ला गोरियां-आजा सोनिये (बाबा ब्लैक शीप) (कनिका कपूर, मिका सिंह)
इन दोनों गानों का मिक्स-वर्ज़न मज़ेदार बनाया है मिका और कनिका की आवाज़ ने। 
 
5) कौन नचदी (सोनु के टीटु की स्वीटी) (गुरु रंधावा, नीति मोहन)
बीच पार्टी सांग इस सीज़न के यह बेस्ट गाना है। यह गाना 4 पायदान ऊपर। 
 
6) मुंडियां (बागी 2) (नवराज हंस, पलक मुछाल)
मुंडियां तो बच के गाने का रीक्रीएट वर्ज़न दो पायदान नीचे। 
 
7) टल्ली टूनाईट (वीरे की वेडिंग) (मीत ब्रोज़, दीप मोहन, नेहा कक्कड़)
इस हफ्ते का एक और मस्तीभरा गाना वीरे की वेडिंग से। 
 
8) ब्लैक जमा है (रेड) (सुखविंदर सिंह, अमित त्रिवेदी)
यह कोई पार्टी सांग या रोमांटिक वर्ज़न नहीं है, बावजुद इसके फिल्म में यह गाना एकदम फिट बैठता है। 

 
9) महबूबा (महबूबा) (अंकित तिवारी)
इस गाने को सुनकर 'माशाल्लाह' गाने की याद आती है, लोगों को इसका म्युज़िक बहुत पसंद आ रहा है। 
 
10) हीर (बा बा ब्लैकशीप) (मिका सिंह, महालक्ष्मी अय्यर)
मिका की आवाज़ में रोमांटिक गाने भी मस्तीभरे लगते हैं। यह गाना न.10 पर। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न खान न कुमार... फिर भी सोनू के टीटू की स्वीटी सौ करोड़ पार