Aamir Khan reveals: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शिरकत की। इस शो में आमिर ने जमकर मस्ती-मजाक की और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे भी किए। शो में आमिर खान ने इस बात का भी खुलासा किया की उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बने।
आमिर खान ने कहा, मेरे चाचा और पैरेंट्स खुद फिल्ममेकर्स थे, लेकिन फिर भी उनका कहना था कि मैं फिल्मों में काम न करूं। उनके अनुसार उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री काफी अस्थिर थी और आपको ये कभी मालूम नहीं होता है कि एक एक्टर के तौर पर आप कब सफल होंगे और कब नहीं।
एक्टर ने कहा, मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं एक ऐसे प्रोफेशन में जाऊं, जो स्थिर हो और जहां ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने न मिलें। इस वजह से वह मेरे खिलाफ थे। मैंने डेढ़ साल तक बैकस्टेज काम किया और 2 नाटक भी किए।
बता दें कि आमिर खान ने 1973 में बतौर बाल कलाकार फिल्म 'यादों की बारात' में पहली बार काम किया था। बतौर एक्टर आमिर खान ने 'कयामत से कयामत तक' से बतौर एक्टर डेब्यू किया।