Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

थप्पड़ सहित 8 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर शायद ही मचा पाए धमाल

थप्पड़ सहित 8 फिल्में रिलीज होंगी इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर शायद ही मचा पाए धमाल
, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (13:34 IST)
बॉक्स ऑफिस पर फिल्में इस समय चल नहीं पा रही हैं। पिछले सप्ताह रिलीज हुईं 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत' का बिज़नेस अपेक्षा से बहुत कम रहा है। 
 
अब 6 मार्च को रिलीज होने वाली बागी 3 पर सभी की निगाह है, लेकिन उसके पहले 28 फरवरी वाला सप्ताह भी है जिसमें 8 फिल्में रिलीज हो रही हैं। 
 
28 फरवरी को रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्म 'थप्पड़' है जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो मुल्क और आर्टिकल 15 जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। 
 
रिलीज के पहले थप्पड़ के कुछ शोज़ रखे गए थे और सभी ने फिल्म की बहुत प्रशंसा की है और इसे विचारोत्तेजक भी बताया है। बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से देखा जाए तो आम दर्शकों में फिल्म को लेकर कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। 
 
फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर कमजोर ही रहने वाली है और सिलेक्टेड मल्टीप्लेक्सेस में ही इसे दर्शक मिलेंगे। माउथ पब्लिसिटी का असर दूसरे और तीसरे दिन देखने को मिल सकता है। 
 
थप्पड़ के अलावा 'ओ पुष्पा आई हेट टिअर्स', 'दूरदर्शन', 'गन्स ऑफ बनारस', 'रिज़वान', 'केअरलेस', 'कहता है ये दिल' और डब फिल्म 'द इनविजि़बल मैन' भी रिलीज होगी। 

इनमें दूरदर्शन, ओ पुष्पा आई हेट टिअर्स और गन्स ऑफ बनारस का थोड़ प्रचार हुआ है, लेकिन इन फिल्मों को दर्शक मिलने की गुंजाइश बहुत कम है। 'द इनविजि़बल मैन' को भी बड़े शहरों में दर्शक मिल सकते हैं और थप्पड़ के अलावा यही ऐसी फिल्म है जिसके कलेक्शन थोड़े बेहतर रहेंगे। 
 
बाकी फिल्मों के तो हाल, बेहाल है। इनमें से कुछ फिल्मों का प्रदर्शन आगे भी बढ़ सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर व्यवसाय की दृष्टि से खास नहीं रहने वाला है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

डेनियल क्रेग की 'नो टाइम टू डाई' होगी सबसे लंबी बॉन्ड फिल्म!