Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सुशांत सिंह राजपूत केस : अनुपम खेर ने की इंसाफ की मांग, बोले- हमें सच जानना होगा

सुशांत सिंह राजपूत केस : अनुपम खेर ने की इंसाफ की मांग, बोले- हमें सच जानना होगा
, बुधवार, 5 अगस्त 2020 (13:42 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर इंसाफ की मांग तेज हो गई है। सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद इस केस ने नया मोड़ ले लिया है और बिहार पुलिस भी मुंबई पहुंच कर जांच में जुट गई है।

 
सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए अब बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। अनुपम ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सुशांत का परिवार और उनके फैंस सच जानने के हकदार हैं। कितना कुछ कहा गया है और इसमें कई सारी षड्यंत्र की कहानियां हैं। लेकिन अब ये इस बात पर नहीं रह गया है कि कौन किस तरफ खड़ा है। इस बात पर ध्यान देना है कि इस केस का अब एक तार्किक रूप से अंत हो। हमें सच जानना होगा।'
 
अपने इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा, सुशांत सिंह की मौत का हिस्सा 14 जून से अब तक जहां तक पहुंचा है इतने उतार-चढ़ाव के बाद तो इस पर न बोलना आंख मूंदने वाली बात है। बहुत दिनों तक मैंने नहीं बोला है या शायद बहुत से लोग नहीं बोलना चाह रहे क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलें? लेकिन अब जो स्थिति एक नजर आ रही है, उसमें बिना किसी को दोष दिए हुए इतना तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उसको एक लॉजिकल एंड तक लेकर जाएं।
 
अनुपम खेर ने आगे कहा, एक सह-कलाकार होने के नाते, एक को-एक्टर होने के नाते, एक इंसान होने के नाते। वह किसी का बेटा है, किसी का भाई है। हम सबने उसकी प्रशंसा की है और उसने बहुत अच्छा काम किया है। इस समय चुप रहना, जरूरी नहीं है कि हमें किसी को क्रिटिसाइज करना है। उसकी मौत का एक लॉजिकल एंड बहुत जरूरी है। यह कैसे हो सकता है, इसमें कौन कसूरवार है, और कौन नहीं है, यह फैसला तो होना ही चाहिए। ना केवल मेरा, ना उसके फैंस का, 50 थ्योरी हैं, हम उससे एग्री करें या ना करें, लेकिन जो कुछ भी हो रहा है उसका एक अंत तो होना ही चाहिए।
 
बता दें कि अनुपम खेर ने सुशांत के करियर की सबसे हिट फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके पिता का रोल निभाया था। स्क्रीन पर अनुपम और सुशांत भी बाप-बेटे के रोल में काफी सराहे गए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Miss India फाइनलिस्ट Aishwarya Sheoran बनी IAS, पहले ही प्रयास में पाई 93वीं रैंक