बहुत कम लोगों को पता है कि सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है। उनके पासपोर्ट और वोटिंग आईडी पर भी यही नाम है। सनी उनका स्क्रीन नेम है। इसी नाम से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
गुरदासपुर से सनी भाजपा के प्रत्याशी हैं। हाल ही में जब उन्होंने नामांकन भरा तो पेपर पर अजय सिंह धर्मेन्द्र देओल नाम लिखा। उलझन ये खड़ी हो गई कि ईवीएम पर यदि अजय सिंह देओल नाम दिखा तो कई लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि यह सनी देओल का ही नाम है। कई लोग तो सनी नाम ही ढूंढेंगे जो उन्हें मिलेगा ही नहीं।
भाजपा ने चुनाव आयोग से बात की और ईवीएम पर सनी देओल का नाम डालने के लिए कहा। पार्टी ने कहा कि ज्यादातर लोग सनी देओल को उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं और अजय सिंह देओल नाम से वाकिफ नहीं हैं। आखिरकार यह बात मान ली गई। अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर अजय सिंह देओल की बजाय सनी देओल ही लिखा हुआ नजर आएगा।
पंजाब में भाजपा की स्थिति कमजोर बताई जा रही है और पार्टी ने सनी को इसीलिए मैदान में उतारा है ताकि उनके नाम का पूरे पंजाब में असर हो और ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सकें।