बॉलीवुड एक्टर आमिर खान तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से मुलाकात करने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। वहीं अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी आमिर खान पर नाराजगी जताई है।
सुब्रमण्य स्वामी ने अपने ट्वीट में अभिनेता को सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन करने के लिए कहा है। बता दें कि हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग फिर से शुरू की है। वह इसके चलते पिछले सप्ताह तुर्की पहुंचे हैं।
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, कोविड 19 नियमों के तहत, आमिर खान को भारत लौटने पर सरकारी हॉस्टल में 2 हफ्तों के लिए क्वारनटीन कर देना चाहिए।
सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले तुर्की को 'भारत-विरोधी' करार देते हुए आमिर खान पर एक चुटकी भी ली थी और उन्होंने दावा किया था कि कैसे तुर्की की पहली महिला से मिलने के दौरान आमिर खान को भारतीय राजदूत को भी अपने साथ ले जाना चाहिए था।
बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था। ऐसे आमिर खान को कई लोग एंटी नेशनलिस्ट भी बता रहे हैं।