पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड और ड्रग्स के कनेक्शन उजागर हो रहे हैं। कई सितारों से पूछताछ हुई और कुछ दोषी भी निकले। इन फिल्म स्टार्स को कई युवा अपना आदर्श मानते हैं और इससे निश्चित रूप से गलत मैसेज भी जा रहा होगा।
लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म स्टार्स 'वी लव लाइफ, वी हेट ड्रग्स' का बैनर लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी करते थे। इनमें अमिताभ बच्चन, जीतेन्द्र, विनोद खन्ना, आमिर खान, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, डिम्पल कपाड़िया, पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सितारे शामिल थे।
सुभाष घई ने कू पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा है कि 1990 में हमारे मीडिया ने देखा था कि किस तरह से फिल्म सितारों ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। अभी भी हम मानते हैं कि ड्रग्स एक बुराई है। उन्होंने फोटो भी पोस्ट किए हैं जिसमें ये तमाम सितारे बैनर लिए अपनी बात कह रहे हैं।