Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनेंगे यश, बताया क्यों हुए यह रोल निभाने के लिए तैयार

नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनेंगे यश, बताया क्यों हुए यह रोल निभाने के लिए तैयार

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (12:46 IST)
निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर काफी बज बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाने की चर्चा है।
 
'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है। वहीं अब एक इंटरव्यू में यश ने रावण का किरदार निभाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यश ने बताया ‍िक वह 'रामायण' में यह किरदार निभाने के लिए क्यों तैयार हुए।
 
webdunia
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बात करते हुए यश ने कहा कि केजीएफ चैप्टर 2 के बाद वो अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए लॉस एंजेलिस में थे और हॉलीवुड के काम करने के तौर तरीके सीख रहे थे। वहीं पर वो टॉक्सिक के लिए वीएफएक्स के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनी DNEG और प्राइम फोकस के मालिक नमित मल्होत्रा ​​मिले, जो रामायण पर भी काम कर रहे और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी है। 
 
यश ने बताया कि वे उनके जुनून और इस मामले पर उनकी सोच से प्रभावित हुए। इसके बाद नमित ने उनसे पूछा कि क्या वे रावण की भूमिका के लिए फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। यश ने कहा, उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि फिल्म में किरदार विलेन है या हीरो लेकिन रोल दमदार होना चाहिए। 
 
यश ने कहा, अगर एक किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाएगा, तो मुझे ऐसी कोई हिचक नहीं है। अगर आज ऐसा नहीं होता तो इस फिल्म का बनना भी मुश्किल होता। क्योंकि इस तरह के बजट के साथ ऐसी फिल्म बनाने के लिए आपको ऐसे एक्टर्स की जरूरत होती है जो खुद से ऊपर उठकर, खुद के स्टारडम से ऊपर उठकर, प्रोजेक्ट के लिए काम करें और विजन को सबसे ऊपर रखें। 
 
यश ने बताया कि नमित के विजन के चलते ही वो पार्टनरशिप के लिए भी तैयार हो गए और रामायण को उनके साथ को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 
 
बता दें कि नितेश तिवारी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म तीन भागों में बनेंगी। फिल्म को नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इस तरह अपने फिगर को मेंटेन रखती हैं मलाइका अरोरा