कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इस समय दुबई में फंसे हुए हैं। लेकिन 3 साल पुराने अजान विवाद उनका यहां भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। दरअसल, उनके कुछ पुराने ट्वीट्स पर लोग उनकी आलोचना कर रहे थे जो उन्होंने मस्जिद से आती अजान की आवाज पर आपत्ति जताते हुए किए थे। अब इस मुद्दे पर सोनू ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है।
सोनू निगम ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यह समय कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन से साथ रहकर लड़ने का है और इससे ज्यादा प्राथमिकता का कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 3 साल से ट्विटर पर नहीं हैं और नहीं चाहते कि किसी भी विवाद में उनका नाम घसीटा जाए।
बीते दिनों सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अदनान सामी भी सोनू के सपॉर्ट में आगे आए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जहां तक वह सोनू निगम को जानते हैं, वह एक बेहतरीन इंसान हैं। अदनान ने यह भी कहा कि वह इस बात को जानते हैं कि सोनी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उन्हें अभी अकेला छोड़ दिया जाए।
बता दें कि सोनू निगम का मस्जिद लाउडस्पीकर पर ट्वीट को लेकर काफी बड़ा बवाल खड़ा हुआ था। सोनू ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि इसे किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सोनू पर फतवा भी जारी किया गया और कहा गया कि जो उनके बाल काटेगा उसे 10 लाख दिया जाएगा। इसके बाद खुद सोनू निगम ने अपना बाल मुंड़वा लिया था।