Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'खो गए हम कहां' में अपने जानदार अभिनय से सिद्धांत चतुर्वेदी ने जीता फैंस का दिल

'खो गए हम कहां' में अपने जानदार अभिनय से सिद्धांत चतुर्वेदी ने जीता फैंस का दिल

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (13:04 IST)
Kho Gaye Hum Kahan: फिल्म 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत चतुर्वेदी ने इमाद के किरदार को जिस सशक्त अंदाज़ में जिया और पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाया है, वह ना सिर्फ़ क़ाबिल-ए-तारीफ़ है बल्कि फिल्म‌ की सफलता में भी उसका बहुत बड़ा योगदान है। आम दर्शकों से लेकर बड़े-बड़े फिल्म क्रिटिक तक हर कोई उनके अभिनय की जमकर प्रशंसा कर रहा है जो सिद्धांत के लिए किसी बड़ी उपल्बधि से कम नहीं है।
 
'खो गए हम कहां' में दिखाया गया है कि इमाद एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है मगर अपने बचपन में हुई कुछ अनचाही घटनाओं के चलते वो इमोशनल समस्याओं से जूझ रहा होता है। फिल्म की कहानी इमाद और उसके बचपन के दो ख़ास दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
webdunia
इन दोनों दोस्तों में अहाना सिंह का किरदार निभाने वाली अनन्या पांडे‌ को फिल्म में इमाद के सबसे क़रीबी दोस्त के रूप में‌ पेश‌ किया गया है। सिद्धांत के दूसरे दोस्त का रोल आदर्श गौरव ने‌ निभाया है जो होता है एक मध्यमवर्गीय मामूली परिवार से मगर उसकी ख़्वाहिशें कुछ बड़ा करने की होती हैं।
 
हाल ही में इंस्टाग्राम चैट के दौरान अपने फैंस से बातचीत करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, मुझे फिल्म में आदर्श गौरव का किरदार सबसे ज़्यादा पसंद है क्योंकि मैं उससे पूरी तरह से रिलेट कर करता हूं। इसकी वजह है कि उसका किरदार मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है मगर ऐसे बड़े-बड़े सपने देखता है जिन्हें वो अफ़ोर्ड भी नहीं कर सकता है। मैंने जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैंने इस किरदार को खुद के सबसे ज़्यादा करीब पाया।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि जब से नेटफ़्लिक्स पर 'खो गए हम कहां' रिलीज हुई है, इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। लोग फिल्म की दिलचस्प कहानी, कहानी को पेश करने के अनोखे अंदाज़, बेहतरीन निर्देशन और तमाम कलाकारों की अदाकारी की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। रिलीज़ के साथ इस फिल्म ने लोगों में उत्सुकता जगा दी है।
 
फिल्म की अनूठी कहानी और इसमें दर्शाए गए तमाम जज़्बात इस फिल्म को बाक़ियों से एक बेहद अलग किस्म की फिल्म ठहराती है। मगर सिद्धांत चतुर्वेदी के अभिनय को फिल्म का हाईलाइट कहा जा सकता है। उन्होनें सहज और नैचुरल अंदाज़ से ना सिर्फ़ हर किसी का दिल जीत लिया है बल्कि उनकी लाजवाब एक्टिंग इस फ़िल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने में भी कामयाब साबित होती है।
 
इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह फिल्म दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है और फिल्म के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी के अभिनय की भी जमकर तारीफ़ हो रही है। 'खो गये हम कहां' देखने के बाद लोग उनके अभिनय कौशक से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से सिद्धांत चतुर्वर्दी ने जता दिया है कि वे एक हरफ़नमौला अभि‌नेता हैं और इंडस्ट्री में वो अपना एक अलग मकाम बनाने के ख़्वाहिशमंद हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'व्यूहम' को लेकर विवादों में घिरे रामगोपाल वर्मा, निर्देशक के सिर पर रखा गया एक करोड़ का इनाम, पुलिस में शिकायत दर्ज