बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'धमाका' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 19 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म का कास्ट और क्रू प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रहा है। जहां एक ओर फिल्मों को पूरा होने में वर्षों लग जाते हैं, वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका मात्र 10 दिनों में ही पूरी शूट हो गई थी।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार भूमिका में हैं। हाल ही में धमाका के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन और फिल्म के डायरेक्टर राम माधवानी ने एक और खुलासा किया है। कार्तिक आर्यन ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग एक कमरे में हुई है।
एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि धमाका की शूटिंग एक कमरे में हुई है। राम माधवानी ने बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, फिल्म की शूटिंग एक रूम में की गई, असल में वो दो रूम थे जिसे एक रूम बनाया गया था लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते हैं।
कार्तिक आर्यन ने कहा कि उस एक रूम में बहुत सारे कैमरे लगे हुए थे और पानी के मशीन से लेकर सारी व्यवस्था उस कमरे में थी।
फिल्म के निर्देशक राम माधवानी ने 16 दिनों में फिल्म को पूरा शूट करने का प्लान बनाया था, लेकिन काम 10 दिनों में ही पूरा हो गया जो कि वर्तमान दौर में अनोखी बात है। माधवानी ने स्क्रिप्ट को विस्तार के साथ लिखा। कौन एक्टर कहां खड़ा होगा, कैमरा एंगल क्या होगा, सब पहले से ही तय था इसलिए क्रू मेंबर्स के लिए काम आसान हो गया। रोजाना पांच से ज्यादा सीन शूट किए गए थे।