Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शिल्पा शेट्टी ने बताया 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय संग काम करने का अनुभव

शिल्पा शेट्टी ने बताया 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय संग काम करने का अनुभव

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 दिसंबर 2023 (12:53 IST)
Indian Police Force: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी जल्द ही ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
 
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान अपने सह-कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय के साथ इस सीरीज में काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया है।
 
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन आयोजित किया, जहां एक प्रशंसक ने उनसे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और विवेक ओबेरॉय के साथ काम करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा। शिल्पा ने जवाब में कहा, यह एक अद्भुत अनुभव था। सिड और विवेक दोनों अभिनेताओं के साथ मेरी पहली आउटिंग। दोनों बहुत अलग हैं। 
 
शिल्पा ने कहा, सिड काम से काम रखता है। वो जैसा दिखता है वैसा ही है। मुझे वो पसंद है। उसकी खासियत ये है कि वो अपने आप को एक पल में बदल सकता है। विवेक और मैं एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। इसलिए, हम बस एक साथ बैठते हैं और बात करते हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, लेकिन एक बात जो दोनों अभिनेताओं के साथ कॉमन रही वह यह थी कि उन्होंने वही किया जो उनसे कहा गया था। मुझे लगता है कि हम तीनों के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है जो इंडियन पुलिस फोर्स में देखने को मिलती है।
 
'इंडियन पुलिस फोर्स' रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश के डायरेक्शन में बनी सीरीज है। शो के पहले सीज़न में सात एपिसोड होंगे, जो देश के पुलिस बल को श्रद्धांजलि देगा और देशभक्ति की भावना जगाएगा। इस सीरीज का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर होने वाला है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हीरो ही नहीं विलेन का रोल निभाकर भी जॉन अब्राहम ने लूटी वाहवही