Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'जवान' की रिलीज से पहले मेकर्स ने लाइव किया फिल्म का ऑडियो ज्यूकबॉक्स, एंजॉय करें पूरा एल्बम

'जवान' की रिलीज से पहले मेकर्स ने लाइव किया फिल्म का ऑडियो ज्यूकबॉक्स, एंजॉय करें पूरा एल्बम

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (12:13 IST)
jawan audio jukebox: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की 'जवान' अपनी घोषणा के दिन से ही धूम मचा रही है, जबकि ट्रेलर ने इसे एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। जैसे-जैसे एक्शन एंटरटेनर अपनी रिलीज के करीब है, मेकर्स इसे अगले स्तर तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 
अब मेकर्स ने 'जवान' का ज्यूकबॉक्स रिलीज करके दर्शकों को फिल्म के सुपरहिट गानों से रूबरू कराया हैं। वैसे चाहे वह जिंदा बंदा हो, चलेया, या नॉट रमैया वस्तावैया हो, जवान के एल्बम के सभी गानों को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। लगातार बढ़ते क्रेज को बढ़ाते हुए, निर्माताओं ने अब जूक बॉक्स जारी किया है जहां दर्शक फिल्म के पूरे एल्बम का एंजॉय कर सकेंगे।
 
शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज दर्शकों के लिए किसी ग्रैंड सेलिब्रेशन से कम नहीं है। इस फिल्म को लेकर फढंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म ने लगभग हर चीज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि जवान अपनी कामयाबी की मिसाल कायम करने के सफर में कैसे रिकॉर्ड अपने नाम करता है.
 
बता दें, जवान के जिंदा बंदा को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं। गाने में दोहे वसीम बरेलवी ने दिए हैं जबकि लीरिक्स इरशाद कामिल ने दिए हैं। वहीं गाने को आवाज अनिरुद्ध रविचंदर ने ही दी हैं। जवान के दूसरे गाने चलेया की तो इस गाने को भी अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैं और इसके बोल कुमार ने दिए हैं। इस रोमांटिक धुन को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने खूबसूरती से गाया हैं।
 
वहीं फिल्म का नॉट रमैया वस्तावैया एक धमाकेदार पार्टी नंबर है जिसे कंपोज अनिरुद्ध रविचंदर ने ही किया हैं और गाने के बोल भी कुमार ने दिए हैं। गाने में एनर्जेटिक आवाज अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने दी हैं।
 
'जवान' एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जसकरण सिंह बने 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के पहले करोड़पति, क्या आपको पता है 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब