रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है और पहले सप्ताह में ही यह फिल्म 200 करोड़ पार हो गई है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित '3 इडियट्स' का लाइफ टाइम बिजनेस से ज्यादा बिजनेस इस फिल्म ने महज सात दिनों में कर लिया है। यह रणबीर कपूर के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
संजू ने शुक्रवार 34.75 करोड़ रुपये, शनिवार 38.60 करोड़ रुपये, रविवार 46.71 करोड़ रुपये, सोमवार 25.35 करोड़ रुपये, मंगलवार 22.10 करोड़ रुपये, बुधवार 18.90 करोड़ रुपये और गुरुवार को 16.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन होता है 202.51 करोड़ रुपये। दूसरे वीकेंड में भी फिल्म से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। संभव है कि 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए।
संजू ने पहले सप्ताह में 202.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सात दिनों की बात की जाए तो 'दंगल' (197.54 करोड़ रुपये) को फिल्म ने पीछे छोड़ दिया, लेकिन टाइगर जिंदा है (206.04 करोड़ रुपये) और बाहुबली 2 (247 करोड़ रुपये) से यह पीछे रह गई। दो सौ करोड़ क्लब में बाहुबली 2 छठे दिन ही शामिल हो गई थी।