Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एक्टिंग के बाद संजय दत्त ने मारी क्रिकेट के मैदान में एंट्री, खरीदी यह टीम

एक्टिंग के बाद संजय दत्त ने मारी क्रिकेट के मैदान में एंट्री, खरीदी यह टीम

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 23 जून 2023 (11:44 IST)
Sanjay Dutt: बॉलीवुड के कई सेलेब्स एक्टिंग के अलावा कई बिजनेस में हाथ आजमाते रहते हैं। वहीं अब संजय दत्त ने एक्टिंग के अलावा क्रिकेट के मैदान में भी एंट्री मार दी है। एक्टर ने आगामी जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग में हरारे हरिकेन टीम खरीदी है। संजय दत्त एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक सोहन रॉय के साथ टीम के संयुक्त मालिक होंगे।
 
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। ज़िम्बाब्वे द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें शामिल होंगी, जिसमें- डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैम्प आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स, जोबर्ग लायंस और हरारे हरिकेन्स मौजूद हैं। 
 
जिम एफ्रो टी10 जिम्बाब्वे का पहला ऐसा फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट इवेंट होगा, जो हरारे में होगा। संजय दत्त ने टूर्नामेंट में टीम के सह मालिक बनने पर अपने उत्साह को व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हरारे हरिकेन्स टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करेगी और जिम्बाब्वे में क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करेगी।
 
संजय दत्त ने कहा, भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और खेल के सबसे बड़े देशों में से एक है, मुझे लगता है कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम खेल को दुनिया के हर कोने में ले जाएं। खेल में ज़िम्बाब्वे का इतिहास अच्छा है और इसके साथ जुड़ना और प्रशंसकों को एक महान समय बिताने में मदद करना कुछ ऐसा है जो वाकई में मुझे खुशी देता है। 
 
बता दें कि संजय दत्त कई बिजनेस में हाथ आजमाते रहते हैं। हाल ही उन्होंने एक शराब कंपनी में भी निवेश किया था। इसके अलावा संजय दत्त एक मीडिया हाउस साइबरमीडिया इंडिया लिमिटेड के 1 फीसदी शेयर होल्डर भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान करेगी खेती! अलीबाग में खरीदी करोड़ों की जमीन