कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं। इस दौरान हर कोई कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहा है। वहीं, लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के बीते जमाने के जाने-माने लेखक और सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिर से अपनी कलम उठा ली है।
सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल स्क्रिप्टराइटर जोड़ी रही है। इस जोड़ी ने ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’ और ‘शान’ समेत करीब 20 हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। हालांकि, यह जोड़ी बाद में टूट गई। सलीम खान इन दिनों ज्यादा फिल्मों की कहानी नहीं लिखते हैं, लेकिन अब उन्होंने दोबारा अपने पैशन से जुड़ने का फैसला किया है।
सलीम खान ने कहा, “मैं कुछ लिख रहा हूं और अगर समय और परिस्थितियां अनुमति देती हैं, तो मैं और लिखूंगा। 24x7 घर पर रहकर, मेरे दिमाग में कई विचार आते रहते हैं।”
सलीम खान ने आगे कहा, “देखो, अभी बहुत जल्दी होगा कोई भी आइडिया कंफर्म करना। लेकिन हां, इस बार मैं फिर से लिखना शुरू करने का इच्छुक हूं।”
दो साल पहले जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने आजकल फिल्म स्क्रिप्ट लिखना क्यों कम कर दिया है। इस पर सलीम खान ने बताया था कि मैं जब भी कोई कहानी लिखता हूं और फिल्ममेकर को उस कहानी पर पैसे लगाने के लिए बोलता हूं, तो उनका कहना होता है कि अगर ये फिल्म स्क्रिप्ट इतनी अच्छी है, तो सलमान इस पर फिल्म क्यों नहीं कर रहे हैं फिर बात वहीं खत्म हो जाती है। अब मैं इस तरह के सवालों में नहीं पड़ना चाहता हूं।