Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

26/11 आतंकी हमले के हीरो पर बन रही बायोपिक, सलमान की हीरोइन सई मांजरेकर की हुई एंट्री

26/11 आतंकी हमले के हीरो पर बन रही बायोपिक, सलमान की हीरोइन सई मांजरेकर की हुई एंट्री
, गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (16:40 IST)
‘दबंग 3’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सई मांजरेकर को एक बड़ी फिल्म हाथ लग गई है। सई मांजरेकर फिल्म ‘मेजर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। ‘मेजर’ शरीद एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है, जो मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए थे। ये फिल्म हिंदी और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।



सई ने अपने इस प्रोजेक्ट की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सई बताती हैं कि ‘मेरे लिए फिल्म की स्क्रिप्ट और सम्पूर्ण कथ्य पर मेरी भूमिका क्या प्रभाव डाल रही है, यह ज्यादा मायने रखा है। जब किसी किरदार का आप गहराई से विश्लेषण करते हैं तो उसमें कई खूबसूरत भावनाएं निहित होती हैं, जिन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर उभारा जा सकता है। जब मुझे ‘मेजर’ ऑफर हुई तो मैंने यही देखा और तुरंत हां कह दिया।’

वहीं, निर्देशक शशि किरण फिल्म के बारे में बताते हैं, ‘जब यह घटना हुई थी, हममें से कोई वहां नहीं था। उस वक्त जो समाचारों में दिखाया गया था, हम सब वही जानते हैं। अपनी हम कल्पना से जो दिखाएंगे, उसमें वास्तविकता के रंग भरना ही सबसे बड़ी चुनौती है। इसे डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बजाय फीचर फिल्म के अंदाज में दिखाना अधिक चुनौतीपूर्ण है।’
 

‘मेजर’ का निर्माण तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की कंपनी जीएमबी एंटरटेनमेंट, सोनी पिक्चर्स और ए प्लस एस मूवीज द्वारा किया जा रहा है। फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

परिवार संग दुबई में यूं वक्त बिता रहे संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने तस्वीर शेयर कर लिखा- जीवन भर साथ में चलते हैं