राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली सीरिज ने आय के मामले में नए कीर्तिमान बनाए थे। राजामौली इस समय 'आरआरआर' बना रहे हैं और उनकी इस फिल्म ने प्री-रिलीज़ बिज़नेस के मामले में बाहुबलीक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यानी कि राजामौली का मुकाबला ही खुद से हो रहा है जो कि उनके दबदबे को दर्शाता है।
फिल्म के विभिन्न राइट्स बेचने को लेकर बातचीत चल रही है। कुछ टेरिटरीज़ फाइनल भी हुई हैं और इन्हीं के जरिये ही फिल्म को रिलीज के पहले 400 करोड़ रुपये आ गए हैं।
फिल्म के आंध्र प्रदेश और तेलांगना के के राइट्स 215 करोड़ रुपये में बिके हैं। कर्नाटक के थिएट्रिकल राइट्स के बदले 50 करोड़ रुपये मिले हैं। केरल के राइट्स के बदले में 15 करोड़ रुपये मिले हैं।
ओवरसीज़ राइट्स के बदले में 70 करोड़ रुपये मिले हैं। तमिलनाडु के राइट्स की बात चल रही है और यहां से भी भारी रकम मिलने वाली है। दक्षिण भारत के राज्यों (तमिलनाडु छोड़ कर) और ओवरसीज़ मिलाकर 350 करोड़ रुपये आ चुके हैं। तमिलनाडु भी मिला दिए जाए तो बात 400 करोड़ के ऊपर पहुंच जाती है।
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भारी अंतर से आरआरआर ने तोड़ा है। यह फिल्म 8 जनवरी 2021 को 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म में एनटी रामाराव जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।